गो संरक्षण केंद्र को संचालक की जरूरत
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद में विकास खण्ड हापुड़ के ग्राम भटैल में पूर्व से संचालित वृहद गो संरक्षण केन्द्रों की संचालक स्वंयसेवी संस्था का कार्यकाल 30 जून 2024 को समाप्त हो गया है। दिनाक 01/07/2024 से वृद्ध गौ संरक्षण केन्द्र का संचालन राधे कृष्ण स्वयंसेवी संस्था द्वारा किया जाना था परंतु राधे कृष्ण स्वयंसेवी संस्था द्वारा 01/07/2024 को शपथ पत्र के मध्यम से गो संरक्षण केन्द्र न चला पाने में असमर्थता प्रस्तुत की गई। उक्त वृहद गो संरक्षण केन्द्र में 690 गोवंश संरक्षित है। उक्त केन्द्र के संचालन व रख-रखाव संबंधी प्रबंधकीय व्यवस्थाओं के लिये इच्छुक स्वथसेवी सस्था को अनुबंधित किया जाना है। उक्त कार्य हेतु इच्छुक स्वयंसेवी संस्थाय संबंधित शासनादेशों तथा अनुबंध की शर्तों का अध्ययन किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी. कक्ष संख्या-29, विकास भवन हापुड में प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक दिनांक 15-07-2024 तक किया जा सकता है। इच्छुक स्वंयसेवी संस्था अपने तत्संबंधी पूर्व कार्यों के ब्योरे सहित दिनांक 15-07-2024 तक निम्न पते पर आवेदन करें ।
कार्यालय – मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कक्ष संख्या-29, विकास भवन, हापुड़
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586