करंट की चपेट में आने से गोवंश की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हाफिजपुर क्षेत्र के गांव अकडोली में एक गोवंश की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई जिसके बाद राष्ट्रीय गौ सेवा संघ हापुड़ की टीम मौके पर पहुंची जिसने गड्ढा खुदवाकर गोवंश के शव को मिट्टी में दबवाया।
संगठन का कहना है कि बुधवार को एक गोवंश करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान गौ सेवक मौके पर पहुंचे और गड्ढा खुदवाकर शव को दबाया। इस दौरान गौ सेवक आकाश बेनीवाल, संस्कार सहलौत, कृष त्यागी, आशीष बेनीवाल आदि उपस्थित रहे।
AMERICAN EDU GLOBAL SCHOOL || ADMISSION OPEN 2025-2026 || 8282827731
