VIDEO: गौवंश को कैंटर में ठूसने के मामले में गौभक्तों ने दी तहरीर

0
132









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कैंटर में अधिक संख्या में गोवंश को भेजने का मामला जनपद हापुड़ में गर्माता जा रहा है। गौ भक्तों ने अब बहादुरगढ़ थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गौभक्तों का कहना है कि जिस तरह से कैंटर में ठूसकर पशुओं को ले जाया गया। वह निंदनीय है… इसी क्रम में गौभक्तों ने बहादुरगढ़ थाने पहुंचकर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है कि जिस तरह से गोवंश को ठोस कर ले जाया गया उससे पशुओं की दुर्दशा हो गई।
गढ़मुक्तेश्वर ब्लॉक के ग्राम पोपाई से गोवंश को गौशाला भेजने के लिए एक आएशर कैंटर में संख्या से अधिक गोवंश भरकर बहादुरगढ़ शेरपुर गौशाला भेजा गया। वहां से गौशाला संचालक ने पशुओं को वापस भेज दिया। कैंटर में अधिक पशु भरे होने की वजह से कुछ बेहोश हो गए जिससे लापरवाही सामने आई है। गौ रक्षा समिति जनपद हापुड़ की मांग है कि आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हो।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here