
रिश्वतखोर निरीक्षक महेंद्र सिंह निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने रिश्वतखोर निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि निलंबित निरीक्षक महेंद्र सिंह पहले भी विवादों में रह चुका है। गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनाती के दौरान दिल्ली के एक व्यापारी से 80,000 रुपए की रिश्वत मांगने का भी आरोप है।
आपको बता दें कि जनपद बागपत के थाना खेकड़ा क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में आरोपी का नाम केस से निकालने के मामले में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते महेंद्र सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया था। महेंद्र सिंह हापुड़ जनपद की डीसीआरबी यानी जिला अपराध अभिलेख ब्यूरो में निरीक्षक के पद पर तैनात है जिसे एंटी करप्शन टीम ने मेरठ की रोहटा रोड से रंगे हाथों दबोचा। टीम निरीक्षक को अपने साथ ले गई। निरीक्षक महेंद्र सिंह को हापुड़ के एसपी ने निलंबित कर दिया है।
“द रेमंड शॉप” से खरीदें शादी में “लेने-देने के जोड़े” के स्पेशल गिफ्ट बॉक्स: 9149331926
























