हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोग सरकारी अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। परंतु उन्हें बूस्टर डोज नहीं लग पा रही है। स्वास्थ्य कर्मी लोगों से अगले दो दिन बाद आने के लिए कह रहे हैं।
जनपद हापुड़ में करीब सात लाख लोगों को बूस्टर डोज लगनी है जिनमें से करीब तीन लाख लोगों को बूस्टर डोज लगी है। शेष चार लाख लोग बूस्टर डोज़ से वंचित हैं। बूस्टर डोस लगवाने के इच्छुक अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं।
स्वास्थ्य कर्मी बताते हैं कि अस्पताल में गत एक पखवाड़े से कोरोना वैक्सीन समाप्त हो गई है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बूस्टर डोज़ लगवा दी जाएगी। उम्मीद है कि अगले सप्ताह तक कोरोना वैक्सीन आ जाएगी।