हापुड़ के पन्नापुरी मौहल्ले के अनिल व गांव अच्छेजा के अनिल कुमार को मंगलवार की अपराह्न कोरोना संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घोषित किया था जिस कारण पन्नापुरी, भगवानपुरी, शक्तिनगर व हरजसपुरा तथा गांव अच्छेजा व मैरिजो इंडस्ट्री को सील कर बफर ज़ोन घोषित कर दिया गया। यह दोनों अनिल नाम के व्यक्ति हापुड़ के एक औद्योगिक संस्थान मैरिनो इंडस्ट्रीज में कार्यरत हैं।
परंतु मंगलवार की देर शाम को जनपद हापुड़ की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति की पुन: जांच कराई गई। परंतु उक्त दोनों व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है यानि कि दोनों व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण नहीं हैं।
जिला प्रशासन ने सील किए गए उक्त क्षेत्रों को अनसील कर दिया है परंतु लॉकडाउन पालन करने की शर्ते लागू रहेंगी। बता दें कि मंगलवार की अपराह्न तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे जिनमें देर शाम को उक्त दों मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिलखुवा के एक व्यक्ति जयभगवान की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जिले में कोरोना से संक्रमित छह और मरीजों स्वस्थ हो चुके हैं जिनसमें गांव सलाई से एक, गांव कुराना के चार तथा जोरहट (असम) का एक मरीज है। अब जनपद हापुड़ में कुल एक्टिव केस 25 हैं तथा 30 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से एक मरीज का निधन हुआ है।