कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव तो होगी टी0बी0 की जांच

0
1472









हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):जनपद हापुड़ में कोविड -19 जाँच में नेगेटिव रिपोर्ट आने वाले मरीजों जिनमें खांसी जुकाम आदि लक्षण हैं व सीवियर एक्कूट रेस्पिरेटरी इनलेश (SARI) व एनफलुईजा लाइक इलनेस(iNI) के वह रोगी जो जाँच के बाद कोविड- 19 नेगेटिव आये हैं अब उन्हें टी0बी0 रोग की जाँच करानी होगी ।शासन स्तर से निर्देश के बाद जिला क्षय रोग विभाग नेगेटिव आये लोगों की टी0बी0 की जाँच कराने की तैयारी में जुट गया है। सभी डाटा जुटाया जा रहा है जिससे समय से सभी कोविड- 19 नेगेटिव लोगों जिनको खांसी आदि लक्षण है कि टी0 बी0 की जाँच कराई जा सके ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 रेखा शर्मा ने बताया कि कोविड- 19 कोरोना वायरस और टी0बी0 रोग के लक्षण लगभग एक समान होते हैं, इसलिए शासन ने ऐसे लोग जिनकी कोविड -19 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, उनकी टी0बी0 जाँच कराने का निर्णय लिया है। जिला पी0पी0एम0 समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया कि शासन से निर्देश मिला है कि जिला सर्विलांस अधिकारी की सूची के अनुसार कोरोना- 19 नेगेटिव एस0ए0आर0आई0 औऱ आईं0एल0आई0 की सूची के अनुसार उन सभी लोगों की टी0 बी0 की जाँच कराये।प्रदेश के कोविड -19 की सूची के अनुसार 31 जुलाई तक जनपद में चिन्हित एस0ए0आर0आई0 व आई0एल0आई0 के जो रोगी कोरोना नेगेटिव पाये गए हैं उनमें कुछ संदिग्ध टी0बी0(क्षय रोगी) भी हो सकते हैं जिनकी टी0बी0 की जाँच कराना जरूरी है।जाँच में जिन लोगों को टी0बी0 की बीमारी की पुष्टि होगी उनका डाटा सरकार की वेबसाइट Nikshay पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा ।जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 राजेश सिह ने बताया कि सभी कोविड -19 के जिन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।क्षय रोग विभाग के कर्मचारी उनके घर पहुँचगें और क्षय रोग के लक्षण जैसे खाँसी बुखार रात में पसीना आना वजन कम होना आदि की हिस्ट्री पता करेंगे व हिस्ट्री पाये जाने पर उनकी टी0बी0 की जाँच सी0बी0 नाट मशीन द्वारा जाँच की जाएगी।

अब घर बैठे आर्डर करे किराने का सामान हापुड़ के किसी भी स्थान पर, डाउनलोड करे Listailer ऐप





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here