#Hapur: मौत के बाद पता चला की मृतक कोरोना संक्रमित था…

0
5115









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला चिकित्साधिकारी द्वारा प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक हापुड़ के गोल मार्किट के निवासी आर. के. सिंघल की सोमवार को अस्पताल में मौत हो गई। दरअसल मृतक की आयु लगभग 70 साल थी जो कि कई वर्षों से डायबिटीज तथा एडिशन डिजीज से पीड़ित थी। वह एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट किया गया लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही उनकी सोमवार को मौत हो गई। मौत के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली की मृतक आर. के. सिंघल कोरोना संक्रमित थे जिनका सोमवार को एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। (ehapurnews.com)

पहले निगेटिव फिर पॉजिटिव आई रिपोर्ट:

आपको बता दें कि मंगलवार यानी सात जुलाई को स्वास्थ्य विभाग को जो रिपोर्ट प्राप्त हुई उसके मुताबिक मृतक कोरोना से संक्रमित था लेकिन तीन जुलाई को भी मृतक का एंटीजन रैपिड किट द्वारा सैंपल लिया गया था जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आर.टी.पी.सी.आर जांच हेतु सैम्पल लिया जिसमें आर. के. सिंघल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। (ehapurnews.com)

आज मिले 30 मरीजों में 19 की पॉजिटिव रिपोर्ट रैपिड एंटिजन किट द्वारा प्राप्त हुई:

आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में मंगलवार आज जिला प्रशासन को कोरोना की 30 रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई हैं इनमें से 19 पॉजिटिव रिपोर्ट रैपिड एंटिजन किट तथा 11 पॉजिटिव रिपोर्ट लैब द्वारा प्राप्त हुई हैं। (ehapurnews.com)

हापुड़ जनपद में 157 एक्टिव केस:

जिला चिकित्साधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में 30 कोरोना संक्रमित मिले तो 23 मरीज स्वस्थ भी हुए। जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 है जबकि जिले में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 598 हो चुकी है।

शादी हो या सगाई, ऑफिस पार्टी हो या Kitty Party… अब Arrangements की No Tension. Elite Caterers को कॉल करें और टेंशन से टेंशन फ्री हो जाएं. सम्पर्क करें:-

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here