हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव सिमरौली में गुरुवार की देर रात किसी समय चोर खेतों में बने एक कमरे में पहुंचे जहां दीवार में कूमल कर बैटरी आदि ले उड़े. शुक्रवार की सुबह जब किसान खेतों पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
बताते चलें कि गांव सिमरोली निवासी रोबिन सैनी का कहना है कि खेतों में उनका एक कमरा बना है जहां पर वह अपना समान रखते हैं. आम दिनों की तरह वह गुरुवार की रात को घर चले गए जब अगले दिन पहुंचे तो देखा कि कमरे से सारा सामान गायब था. चोरों ने कमरे में कूमल कर वहां रखा बैटरी आदि चुरा लिया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.