छह सौ रुपए को लेकर विवाद, चली गोली

0
532









हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर छह सौ रुपए के लेनदेन को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान 35 वर्षीय अमित निवासी रामगढ़ी के हाथों में चोट आई है जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।साथ ही मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।बता दें कि यह घटना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ी ट्यूबवेल के पास की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ी ट्यूबवेल के पास जामुन के पेड़ के नीचे चितौली निवासी आरोपी ने मजीदपुरा निवासी दो साथियों के साथ मिलकर अमित को बुलाया। अमित का कहना है कि उस पर आरोपियों का छह सौ रुपए बकाया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह पैसे चुका नहीं पा रहा था। दो बाइकों पर सवार होकर आए तीन आरोपियों ने किसी बहाने अमित को पेड़ के पास बुलाया और वहां कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच चितौली निवासी आरोपी ने अमित पर फायरिंग कर दी जिसमें वह बाल-बाल बच गया। हालांकि इस दौरान उसके हाथ पर छर्रा लगने से चोटिल हो गया।


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोग यहां वहां भागने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसे देखकर आरोपी भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि तीन आरोपी दो बाइकों पर सवार होकर आए थे जिनमें से दो मजीदपुरा के हैं और एक चितौली का रहने वाला है। पुलिस ने जैसे ही आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो वहीं एक बाइक फिसल गई जिससे पुलिस ने मजीदपुरा निवासी दो को हिरासत में ले लिया जबकि फरार साथी की तलाश जारी है। वहीं पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जाएगी।

एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here