Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़धीरखेड़ा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर पाया काबू, लाखों का...

धीरखेड़ा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर पाया काबू, लाखों का नुकसान










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार की रात करीब 9:30 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर कड़ी मशक्कत के बाद देर रात काबू पा लिया गया। इस दौरान लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग इतनी भयंकर थी जिसने भी इसे देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। हापुड़-मेरठ सीमा पर स्थित होने की वजह से हापुड़ के साथ-साथ मेरठ की दमकल विभाग की गाड़ियां व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। वहीं उद्यमी भी केमिकल फैक्ट्री की और तुरंत दौड़ पड़े। आग लगने के दौरान कैमिकल से भरी बाल्टियों में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ। आलम यह था कि फैक्ट्री का लेंटर भी ब्लास्ट के दौरान उड़ गया जिससे इमारत को भी भारी क्षति पहुंची।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरखेड़ा में हापुड़ के मोहल्ला शिवपुरी निवासी दर्शन गोयल की ट्रांस यमुना फर्टिलाइजर के नाम से केमिकल फैक्ट्री है। फैक्ट्री में फसलों के लिए कीटनाशक दवाइयां व उर्वरक के लिए केमिकल तैयार किया जाता है। होली के चलते सोमवार को फैक्ट्री बंद थी जिस कारण सभी कर्मचारी छुट्टी पर थे। अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में आग लग गई। आग का विकराल रूप देखकर आसपास मौजूद उद्यमी भी फैक्ट्री की ओर दौड़े और दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। बढ़ती आग को बुझाने के लिए दमकल की करीब 10 गाड़ियों ने देर रात आग पर काबू पाया। दो गाड़ियां हापुड़ से तथा आठ दमकल की गाड़ियां मेरठ और गाजियाबाद से बुलाई गई। व्यवस्था को संभालने के लिए हापुड़ के साथ-साथ मेरठ पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। सोमवार की देर रात आग पर काबू पा लिया गया। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 80 लाख रुपए से अधिक का माल था जिस कारण फैक्ट्री में लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
आग के दौरान हुए ब्लास्ट:
आग इतनी भयंकर थी कि उसने जमकर तांडव मचाया। इस दौरान फैक्ट्री में धमाके भी हुए। ब्लास्ट के दौरान फैक्ट्री की छत उड़ गई। आग की तपिश दूर से ही महसूस की जा रही थी। फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में कैमिकल भी रखा हुआ था जिसने आग पकड़ ली और धमाके होने शुरु हो गए।

VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586

आबकारी निरीक्षक (हापुड सिटी) गोपाल श्रीवास्तव की ओर से क्षेत्रवासियों को होली की हार्दिक बधाई

स्वर्णकार संघ हापुड़ की ओर से सभी शहरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!