ठेकेदार की लापरवाही, उड़ती धूल से लोग हो रहे परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मजीदपुरा की गली नंबर जीरो के रहने वाले लोग इन दिनों बेहद परेशान है। गली में उड़ती धूल की वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। हालात यह है कि धूल उड़ने की वजह से क्षेत्रवासियों के गले में खराश, आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। सड़क पर खड़े वाहनों पर भी धूल चढ़ गई है। क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं जिनकी मांग है कि नगरपालिका समय-समय पर पानी का छिड़काव करें।
हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार नियम के विपरीत नाले का निर्माण कर रहा है। स्थिति यह है कि क्षेत्र में निर्माण कार्य की वजह से धूल उड़ रही है लेकिन ठेकेदार पानी का छिड़काव नहीं कर रहा। जिले में ग्रेप भी लागू है जिसकी वजह से प्रदूषण को बढ़ावा मिल रहा है और लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों की मांग है कि ग्रेप का उल्लंघन करने के मामले में ठेकेदार पर कड़ी कार्रवाई हो।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996