पिछले छह दिनों से लोधीपुर बिजली घर पर क्रमिक अनशन जारी

0
181









पिछले छह दिनों से लोधीपुर बिजली घर पर क्रमिक अनशन जारी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले लोदीपुर बिजली घर पर संगठन का अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन छठा दिन गुरुवार को भी जारी रहा जिन्होंने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। गांव मानक चौक के कुछ ग्रामीण भी इस दौरान उपस्थित रहे। संगठन का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा वह अनशन पर डटे रहेंगे। गलत तरीके से बिजली बिल बनाने संबंधी व अन्य मांगों को लेकर किसान अनशन पर डटे हुए हैं। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के बैनर तले यह अनशन शनिवार को शुरू हुआ था। लोदीपुर बिजली घर पर शुरू हुए अनशन को छह दिन हो चुके हैं। निशुल्क नलकूप कनेक्शन की मांग, बिजली बिल में गड़बड़ी आदि समस्याओं व मांगों को लेकर पदाधिकारी अनशन पर बैठे हुए हैं। इस दौरान गजेंद्र, नवनीत कुमार, लेखपाल सिंह, गंगाबाल सिंह, शेरू सिंह, प्रणाम सिंह आदि अनशन में शामिल हुए।

फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here