VIDEO: दो हजार के नोट बदलने व जमा करने के लिए बैंक पहुंच रहे उपभोक्ता

0
55
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



दो हजार के नोट बदलने व जमा करने के लिए बैंक पहुंच रहे उपभोक्ता

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आरबीआई ने लोगों को दो हजार रुपए के नोट बदलवाने के लिए चार महीने का समय दिया है। मंगलवार यानी 23 मई को नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई जो इसी वर्ष 30 सितंबर तक चलेगी। नोट बदलने का आज दूसरा दिन है लेकिन बैंकों में कुछ खास भीड़ नजर नहीं आ रही। 30 सितंबर तक उपभोक्ता अपने बैंक खातों में दो हजार रुपए के नोट जमा कर सकते हैं या नोट को बदल सकते हैं। हापुड़ जनपद में 146 बैंकों शाखाओं में 290 से अधिक काउंटर नोट बदलने के लिए खोले गए हैं। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सचिन ने बताया कि नोट बदलने के लिए प्रक्रिया 23 मई को शुरू हुई। बैंक ऑफ इंडिया की बाबूगढ़ ब्रांच में मंगलवार को दो हजार का सिर्फ एक ही नोट बदला गया था। हालांकि काफी संख्या में उपभोक्ताओं ने अपने बैंक खाते में 2000 के नोट जमा किए।

बैंकों में उपभोक्ता नोट जमा करने और बदलने के लिए पहुंच रहे हैं लेकिन चार महीने का समय होने के चलते कुछ खास भीड़ नजर नहीं आ रही। उपभोक्ता आराम से नोट बदल व बैंक में जमा कर रहे हैं। एक दिन में एक व्यक्ति द्वारा दो हजार के 10 नोट ही बदले जा सकते हैं जबकि खाते में जमा करने के लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इस दौरान बैंकों में कुछ अधिक भीड़ नहीं दिखी।