हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 1983 में पहला उपभोक्ता आंदोलन देखा गया तब से प्रत्येक वर्ष महत्वपूर्ण मुद्दों और जागरूकता अभियानों के चलते यह दिन विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। बता दें कि देश में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को उनके अधिकार के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान आयोग के सदस्य राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक लाखन सिंह, संतोष रावत, अधिवक्ता विकास कुमार सक्सेना, रमन साहनी, राजेश शर्मा, आशुतोष, दलवीर सिंह, मोहित निराला आदि उपस्थित रहे।