हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित बिजली घर से जुड़े मोहल्ला शक्ति नगर में लगा ट्रांसफार्मर दो बार फूंक गया जिसकी वजह से उपभोक्ताओं में रोष पनप गया और नाराज उपभोक्ता ने एसडीओ को फोन कर अभद्रता की, जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद एसडीओ तृतीया की तबीयत बिगड़ गई और उनका बीपी भी हाई हो गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मोहल्ला शक्ति नगर टैगोर इंटर कॉलेज के पास 400 केवी का ट्रांसफार्मर शुक्रवार की सुबह 4:00 बजे फुंक गया जिसके बाद दोपहर 3:00 बजे तक ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया गया लेकिन रात करीब 9:00 बजे ट्रांसफार्मर एक बार फिर खराब हो गया जिसे बदलने का प्रयास शुरू किया। इसी बीच उपभोक्ता ने कॉल कर एसडीओ को जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद लगातार फोन आते चले गए। अलग-अलग नंबर से आ रहे फोन के बाद एसडीओ मानसिक तनाव में आ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।