Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पश्चिम बंगाल से लुधियाना तक माल गाड़ियों के निर्बाध संचालन के लिए बन रहे डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का खुर्जा से खतौली तक ट्रैक का निर्माण पूरा हो चुका है। फ्रांस के इंजीनियरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने ट्रैक की गुणवत्ता को सही ठहराया है। अनुमान है कि मार्च के शुरुआत में इसका ट्रायल रन किया जाएगा जिसकी तैयारियों में अधिकारी जुट गए हैं।
जनपद की सीमा में 21 किलोमीटर तक कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है जिसके लिए 28 फरवरी समय सीमा निर्धारित की गई है। खुर्जा से सहारनपुर के पिलखनी तक 225 किलोमीटर में कार्य किया जा रहा है। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पहला भाग वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर दादरी से मुंबई तथा दूसरा भाग ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जो लुधियाना से कोलकाता के डालकुनी तक बन रहा है। हापुड़ जनपद के 21 किलोमीटर में लाइन बिछाने, अंडरपास, ओवरब्रिज का कार्य पूरा हो चुका है।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065