अगले महीने शुरू होगा 500 वाहनों वाली बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण, 18 करोड़ आएगा खर्चा

0
1843








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में गंगा किनारे अगले महीने से मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण शुरू हो जाएगा। करीब 18 करोड़ रुपए की लागत से पार्किंग बनाई जाएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया आदि सभी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। गंगा का जलस्तर बढ़ने और संबंधित जमीन पर जल भराव की वजह से अब तक कार्य शुरू नहीं हो सका था लेकिन अब अगले महीने से कार्य शुरू होगा।
जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी में श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। पार्किंग में अक्सर पानी भरा रहता है जिसकी वजह से लोगों को असुविधा होती ही है। इसके साथ ही सड़क पर भी लंबा जाम लग जाता है। ऐसे में 18 करोड़ रुपए की लागत से अब मल्टी लेवल पार्किंग तैयार की जाएगी जहां एक साथ 500 वाहन खड़े हो सकेंगे।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here