सिपाही भर्ती: 26 दिसंबर से अभ्यर्थियों का होगा डीवी/पीएसटी परीक्षण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): 26 दिसंबर से आरक्षी नागरिक पुलिस के अभ्यर्थियों का डीवी/पीएसटी परीक्षण शुरू होगा। पुलिस लाइन में अभिलेखों की जांच व शारीरिक मानक परीक्षण होगा। 26 दिसंबर से 24 दिनों तक यह प्रक्रिया चलेगी जिसके लिए जिला स्तर पर बोर्ड का गठन कर दिया गया है।
भर्ती बोर्ड के द्वारा जोनल ऑब्जर्वर को नियुक्त किया गया है जो सोमवार को हापुड़ पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। जात हो कि 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। प्राप्तांको की श्रेष्ठता के आधार पर 26 दिसंबर से आरक्षी नागरिक पुलिस के अभ्यार्थी को पुलिस लाइन में टीवी/पीएसटी परीक्षण के लिए बुलाया गया है। अवकाश के दिनों को छोड़कर यह परीक्षा 24 दिन तक चलेगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457