हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन में उस समय सनसनी मच गई जब संत्री की ड्यूटी पर तैनात एक सिपाही ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले की सूचना पाकर हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची जिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। मृतक के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को मामले की जानकारी दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस लाइन के क्वार्टर गार्ड में शनिवार की सुबह 4:00 से 4:30 के बीच कांस्टेबल अंकित कुमार निवासी बिजनौर ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इसी वर्ष 17 फरवरी को अंकित को 24 वाहिनी पीएसी मुरादाबाद से जनपद हापुड़ में तैनात किया गया था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। हालांकि मौके से पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, फॉरेंसिक टीम तथा पुलिस बल मौके पर पहुंचा जिसने जांच शुरू कर दी है। मृतक सिपाही के परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया गया है।