
उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए 10 एमवीए क्षमता का न्या ट्रांसफार्मर स्थापित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए धौलाना विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हुई। इस ट्रांसफार्मर के स्थापित होने से क्षेत्र वासियों को राहत मिलेगी लेकिन ट्रांसफार्मर स्थापित करने के दौरान उप केंद्र से जुड़े इलाकों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। इस दौरान क्षेत्र वासियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बार-बार होने वाली ट्रिपिंग और वोल्टेज की समस्या को देखते हुए पांच एमवीए के पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने का फैसला लिया गया जिसके चलते यहां दोगुनी क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
























