नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिग योजनान्तर्गत कार्ययोजना पर बनी सहमति
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी हापुड़ की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति की बैठक बुधवार की सुबह जिलाधिकारी हापुड़ के कक्ष में आहूत की गयी। बैठक में श्रीमती प्रेरणा शर्मा जिलाधिकारी, श्री देवेन्द्र प्रताप जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी डी०आर०डी०ए०, जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक केनरा बैंक, – सहा०आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी एवं अन्य समिति सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उप कृषि निदेशक, हापुड़ द्वारा समिति के सदस्यो के समक्ष प्राकृतिक खेती की योजना के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं नेशनल मिशन ऑन नैचुरल फार्मिग योजनान्तर्गत 02 वर्षीय प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसपर समिति के समस्त सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी। जिला कृषि अधिकारी, हापुड़ द्वारा समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए एवं जिलाधिकारी महोदया हापुड़ की अनुमति उपरान्त बैठक का समापन किया गया।
हापुड़: PPF, सेरेमिक कोटिंग, टेफलॉन कोटिंग आदि के लिए संपर्क करें: 9759684646

