संभल बवाल में मारे गए युवाओं को हापुड के कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):सम्भल बवाल में मारे गए युवाओं को हापुड के कांग्रेसियो ने गुरुवार को शहीद स्मारक पर पहुंच कर मोमबत्ती जलाकर श्रध्दांजलि अर्पित की।हापुड के कांग्रेसी गोल मार्केट स्थित शहीद स्मारक पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जनों ने संभल हिंसा में मारे गए 5 नौजवानों की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया और मोमबत्ती जलाकर उन्हें अपनी-अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस जनों ने 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा शांति के लिए ईश्वर से कामना भी की।
शहर कांग्रेस कमेटी हापुड के अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने संभल हिंसा की घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार देश के लोगों को मंदिर और मस्जिद के नाम पर लड़ाने में अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगी हुई है। जोकि देश के लिए बड़े ही दुर्भाग्य और चिंता का विषय है। उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को उनकी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के बजाय लोगों को आपस में लगाने पर तुली है।
भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा है कि संभल हिंसा ने प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
श्रद्धांजलि देने वालों में रघुवीर सिंह एडवोकेट, जितेंद्र सिंह, गुलफाम कुरैशी, नरेश कुमार भाटी, गौरव गर्ग, विनोद कर्दम, सविता गौतम, यशपाल सिंह, देवेंद्र कुमार, विक्की शर्मा, भरतलाल शर्मा, अमित कुमार आदि उपस्थित थे।
कपड़े, कंबल, पर्दे, जूते आदि घर बैठे लौंडरी व ड्राईक्लीन कराएं: 7668818523