
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में भारत में देशवासियों में उबाल है। बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी हापुड़ ने बांग्लादेश में हिंदू की हत्या के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर एकत्र हुए कांग्रेसियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका और अपना विरोध दर्ज किया। कांग्रेसियों ने इस दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जमकर नारे लगाए और बांग्लादेश के झंडे पर जूते मारकर अपना गुस्सा जाहिर किया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है जो बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है। भारत में सभी अल्पसंख्यकों का सम्मान किया जाता है। ऐसे में बांग्लादेश में भी अल्पसंख्यकों को सम्मान के साथ रहने दें। जिन्होंने हिंदुओं की हत्या की है, उनपर अत्याचार किया है उन्हें फांसी की सजा दी जाए।
भूत पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू की हत्या की घटना बेहद ही निंदनीय है। वहां अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम सरकार को उठाने चाहिए।
गुस्सा जाहिर करते हुए कांग्रेसियों ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला फूंका और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद अयाजउद्दीन, पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पिलखुवा नगर अध्यक्ष रजनीश त्यागी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, निसार पठान, कय्यूम सलमानी, गोपाल, भारती आदि उपस्थित रहे।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

























