हापुड़ में कांग्रेस करेगी संगठन का विस्तार

0
24






हापुड़ में कांग्रेस करेगी संगठन का विस्तार
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हापुड में कांग्रेस की रविवार को सम्पन्न हुई एक बैठक में जनपद हापुड में कांग्रेस संगठन का विस्तार करने तथा नागरिको की समस्या प्रमुखता से हल कराने का निर्णय लिया।बैठक की अध्यक्षता कांग्रेसके जिलाध्यक्ष
राकेश त्यागी ने की और उन्होने संगठन के विस्तार पर जोर दिया और कहा कि कांग्रेस की नीतियो में विश्वास रखने वाले अच्छे व प्रतिभाशाली लोगों को कांग्रेस में ज्वाइन कराया जाए।जनपद के सभी वार्डों में पुराने कांग्रेसियों से संपर्क किया जाए और नए युवाओं को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जाए।
बैठक में पूर्व विधायक गजराज सिंह, सैयद अयाजुद्दीन, मिथुन त्यागी, दिनेश चन्द शर्मा, आकाश चौधरी, डॉक्टर शोएब, ऐजाज अहमद, पूर्व शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, अरविंद शर्मा, डॉक्टर वीसी शर्मा, रघुवीर सिंह एडवोकेट, सीमा शर्मा, धर्मपाल दरोगा,अमरनाथ शर्मा प्रधान,वेदप्रकाश ठेकेदार,आईसी शर्मा, जलज तेवतिया, अमित अग्रवाल,वीर सेन, पदम सिंह साहनी, विक्की शर्मा, गौरव गर्ग, आकाश त्यागी, रामप्रसाद जाटव, नरेश भाटी, विनोद कर्दम, देवेंद्र कुमार, भरतलाल शर्मा, जाहिद हुसैन, बॉबी त्यागी, तुषार शास्त्री, जितेंद्र नागर, मनोज कौशिक, खुशनूद , रामू, प्रेम सागर, हसन आतिफ, सिराजुद्दीन, रघुवर गौतम, कपिल शर्मा, जस्सा सिंह, संदीप कुमार, निसार पठान, कुसुमलता, नरेश कर्दम ,चौधरी मुरसलीन, सचिन कुमार, रवींद्र गुर्जर, अमित कुमार, मुजम्मिल, विनोद कुमार कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here