
हापुड मे 24 अगस्त को होगी कांग्रेस संगठन सृजन कार्यशाला
हापुड़,सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com):जनपद हापुड के कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि हापुड में 24 अगस्त को “संगठन सृजन कार्यशाला का हापुड़ शहर के आर. जी. सुमंगलम फार्म हाउस में किया जा रहा है। कांग्रेस की संगठन सर्जन कार्यशाला में जिला,शहर ब्लॉक तथा बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता भाग लेंगे।कांग्रेस का उद्देश्य बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत करना है ताकि आगामी चुनाव मे कांग्रेस विजय का परचम फहरा सके।
99 स्टोर मिनी मॉल से खरीदें लखानी चप्पल व कंपनियों के जूते: 8191820867
























