हापुड़,सीमन (ehapurnews): शहर कांग्रेस और सेवादल हापुड़ के साथियों ने मिलकर बुधवार को यहां आज़ादी का झरोखा मुहिम चलाई। जिसके जरिए शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर बड़ों और बच्चों के साथ मिलकर उन्हें देश के महापुरुषों के बारे में बताया। कांग्रेस कार्यकर्ता पीरबाहुद्दीन, सोटावली, कविनगर और हरजसपुरा पहुंचे और आज़ादी का झरोखा अभियान चलाया। इन इलाकों में जाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 15 अगस्त को लेकर बच्चों और बड़ों को जागरूक किया और देश के महापुरुषों की कहानी और त्याग के बारे में भी बताया। इस दौरान नरेश भाटी, विक्की शर्मा, निसार खान,रघुवीर सिंह, दयाशंकर सागर, विनोद सागर, जलालुद्दीन, फरदीन, जियाउर रहमान, इलियास,अनूप कर्दम, सचिन कुमार, प्रदीप कुमार, मिंटू कुमार, बिट्टू कुमार, जय करण, सेवादल उपाध्यक्ष अंकित शर्मा आदि का सहयोग रहा।
