हापुड़: कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को यहां देश के भूतपूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की 34 वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर कांग्रेसियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए व उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
हापुड़ पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि वर्ष 1934 में जब सम्पूर्ण बिहार भूकंप की तबाही से पीड़ित था, तब बाबूजी ने बिहार की मदद व राहत कार्य के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए थे। साथ ही ये भी कहा कि बाबू जगजीवन राम, बाबा भीमराव अंबेडकर के बाद हिंदुस्तान के दूसरे सबसे बड़े दलित नेता थे जो सभी जाति के लोगों को एक साथ लेकर चलते थे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बदरूद्दीन कुरैशी, शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि बिहार में ही पहली बार बाबू जगजीवन राम की मुलाकात उस काल के सबसे महत्त्वपूर्ण, प्रभावशाली व अहिंसावादी स्वतंत्रता सेनानी महात्मा गाँधी से हुई थी। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में दिनेश चंद शर्मा, सुशील शास्त्री, नरेश भाटी, जितेंद्र सिंह, अंकित शर्मा, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, निसार खान, रिजवान कुरैशी, एहतेशाम कुरैशी, धर्मेंद्र कश्यप, खुशनूद अली, शकील अंसारी, फरदीन खान आदि उपस्थित रहे।
अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950

Ravindra Brand पेश करते हैं शुद्ध सरसो का तेल: 9837044155, 9837777888
