कांग्रेस कमजोर वर्ग की सबसे बड़ी हितैषी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाराबंकी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने गुरुवाक को हापुड़ में कहा कि उत्तर प्रदेश मे गुंडागर्दी चरम सीमा पर है औऱ अपराधियों के मन में कानून का डर नहीं है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि सूबे में कमजोर वर्ग दलितों व महिलाओं पर अत्याचार बढ़े है और सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है और गुंडों को संरक्षण दे रही है। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह भंग हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में भीड़ तंत्र चालू है औऱ कानून में कोई विश्वास नहीं रह गया है।
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने कांग्रेस को कमजोर वर्ग का सबसे बड़ा हितैषी बताया और कहा कि भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर ने जो रास्ता दिखाया था तथा कांशीराम के मिशन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी लेकर चल रहे है। कांग्रेस दलितों, पिछड़ों तथा महिलाओं के हितों की लड़ाई लड़ रही है।
कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया गुरुवार को बुलंदशहर जाते वक्त हापुड़ में कुछ देर के लिए रुके। हापुड़ शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान कुरैशी की अगुवाई में गौरव गर्ग, पूरणमल, गुलफाम, भरत लाल शर्मा आदि ने कांग्रेस सांसद का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838
