सहकारी समिति के निर्विरोध संचालक चुने जाने पर नानक चन्द शर्मा को मिली बधाईयां
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड मोरपुर भटियाना के संचालक पद पर रालोद नेता नानक चंद शर्मा के पांचवी बार निर्विरोध निर्वाचित होने पर ग्रामीणों ने बधाईयां दी और फिल्माया पहनाकर स्वागत किया।इस सहकारी समिति में 9 संचालक निर्वाचित होने हैं जिनमें नानक चंद शर्मा के लिए उनके गांव से किसी भी किसान ने दूसरा नामांकन नहीं भरा। सभी गांव वालों ने उन पर विश्वास जताया कि हमारे यहां का प्रतिनिधि बनकर सहकारिता में भागीदारी कर किसानों को समस्याओं से समाधान दिलाने का काम करेंगे ।नानक चंद शर्मा पांचवी बार सहकारी समिति के निर्विरोध संचालक चुने गए हैं।इस अवसर पर निरंजन यादव, महेंद्र यादव, राम रतन शर्मा, दुलीचंद शर्मा, डॉ वेद प्रकाश शर्मा, योगेश शर्मा, नरेश यादव, रामवीर यादव, सतवीर यादव, सतपाल यादव प्रधान, हरिओम शर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, जयंती शर्मा, ओम प्रकाश यादव, रामफूल शर्मा, राजकुमार शर्मा, रमेश शर्मा, रामकुमार शर्मा, मुंशी पंडित, राधे शर्मा ओम प्रकाश चौटाला आदि लोग उपस्थित थे।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586