हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): दीपावली व्रत पर्व को लेकर चल रहे संशय पर पिछले दिनों महासभा बैठक हुई जिसमें महासभा संरक्षक व परामर्श मंडल विद्वान पंडित अखिलेश शर्मा , डॉ0 वासुदेव शर्मा, पंडित कमलेश गिल्डियाल, पंडित संतोष तिवारी,पंडित ऋषिदेव कौशिक, पंडित आशुतोष शुक्ला, उपाध्यक्ष आदित्य भारद्वाज, पंडित देवी प्रसाद तिवारी, पंडित अजय पाण्डेय, पंडित नन्द किशोर वाजपेयी, पंडित गौरव कौशिक,पंडित जगदंबा शर्मा, पंडित मित्र प्रसाद काफ्ले तथा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले सहित अनेक महासभा विद्वानों ने कई पंचांगो के साथ-साथ निर्णय सिंधु, धर्म सिंधु आदि धर्मग्रंथों के प्रामाणिक आधार पर 01 नवम्बर को दीपावली पर्व शास्त्रसम्मत सही का निर्णय दिया। महासभा में शहर के अधिकतम ज्योतिषीय, कर्मकांडी व मंदिरों के पुजारीगण, पंचांगकार जुड़े हुए है महासभा प्रतिनिधि मंडल द्वारा चंडी मंदिर में दीपावली पर्व 01नवम्बर के सम्बन्ध में शास्त्र प्रमाण रखने पर मंदिर समिति के एक सदस्य ने महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय को फोन कर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारने की धमकी दी है तथा इस दौरान देख लूंगा आदि शब्दों का भी कई बाऱ प्रयोग किया जिसका प्रमाण भी है।
घटना के मालूम पड़ने पर महासभा की आपात बैठक हुई जिसमें इस विषय को गंभीरता से लेते हुए महासभा विद्वानों द्वारा भारी रोष प्रकट किया गया। सारी जानकारी प्राप्त होने पर अविलम्ब प्रशासनिक कार्यवाही करने का सर्वसम्मती से निर्णय हुआ। महासभा विद्वानों का कहना है कि व्रत पर्व सम्बंधित निर्णय करना धर्माचार्यों ,पुजारीगण व ज्योतिषियों का ही कार्य है किसी अन्य को इस सम्बन्ध में हस्तक्षेप का अधिकार नहीं है। इस तरह धमकी देने से विद्वतजन कैसे कार्य कर सकेंगे। दीपावली का पर्व एक राष्ट्रीय पर्व है। सनातन धर्म के एकता के लिए एक साथ मनाना ही उचित है। विद्वानों की सुरक्षा तथा इस तरह के कृत्य को रोकने के साथ भविष्य में सुरक्षा के लिए प्रशासन से मिलकर इस सम्बन्ध में विधिक प्रशासनिक कार्यवाही के लिए शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इस दिवाली को बनाए धमाकेदार 99 रुपए में खरीदें सामान: 8191820867