Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के ठेके की शिकायत मंडलायुक्त से की

आउटसोर्सिंग सफाई कर्मियों के ठेके की शिकायत मंडलायुक्त से की










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के ठेके का मामला लगातार गरमाता जा रहा है। कुछ सभासदों ने ठेके में धांधली का आरोप लगाते हुए अनुबंध को बढ़ाने पर विरोध जताया था। उन्होंने इस संबंध में मेरठ मंडल आयुक्त सेल्वा कुमारी जे से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सभासद विकास दयाल ने बताया कि नगर पालिका परिषद हापुड़ की बोर्ड बैठक में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के ठेके से संबंधित प्रस्ताव संख्या 52 से 58 पर असहमति जताते हुए अस्वीकार किया था। संबंध में पालिका की चेयरमैन पुष्पा देवी को भी ज्ञापन दिया गया था लेकिन नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रस्ताव को पास कर दिया। सभासद विकास दयाल ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और कहा कि यह लोकतंत्र का मजाक है। विकास दयाल के अनुसार उक्त प्रस्ताव को अस्वीकार करने के लिए 20 से ज्यादा सभासदों ने सहमति दी थी लेकिन उसके बावजूद भी प्रस्ताव को पास कर दिया गया। मामले की शिकायत सभासदों ने मंडलायुक्त सेलवा कुमारी जे से की है। मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी हापुड़ को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!