राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में शुक्रवार को ग्राम दोयमी में (उच्च प्राथमिक विद्यालय) आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कॉलेज हापुड़ की स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय दिवस का कार्यक्रम चलाया। राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं-सेविकाओं ने प्रथम सत्र की मुख्य अतिथि भूतपूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अनीता जायसवाल का करतल ध्वनि से स्वागत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कु. जूली चौधरी,सहायिका रितु पवार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम सत्र की मुख्य अतिथि डॉ.अनीता जायसवाल ने भाषा उत्सव कार्यक्रम के तहत भारतीय लेखक कवि पत्रकार भारतीय स्वतंत्रता सेनानी समाज सुधारक वैभव बहुमुखी प्रतिभा के धनी सुब्रह्मण्यम भारती जी की जीवनी पर प्रकाश डाला साथ ही भाषा उत्सव में हिन्दी,संस्कृत,उर्दू, पंजाबी,भोजपुरी, अवधी, बुन्देलखण्डी आदि भाषाओं का वर्णन किया। साथ ही यह बताया कि सुबहमण्यम भारती 32 भाषाओं के ज्ञाता थे। साथ ही उनका मानना था कि तमिल और अन्य सभी भारतीय भाषाएं किसी भी तरह से अंग्रेजी से कमतर नहीं है आदि समस्त बातों पर चर्चा-परिचर्चा हुई।
द्वितीय सत्र की मुख्य अतिथि वात्सल्या ने स्वयं सेविकाओं को बेटी बचाओ,बेटी पढाओं की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। जिसमें शीबा,खुशी,नेहा,माही,ज्योति,रीतिका,कशिश, तनु आदि स्वयंसेविका ने प्रतियोगिता में भाग लिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्या डॉ०स्नेह प्रभा ,अर्चना गौतम,शीला कुमारी , प्रीति अग्रवाल शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।पूजा,रेनू सैनी, किशोरी लाल सैनी, कमलेश अभिषेक,मुकुल,संजय शर्मा,रश्मि,आशीष,विजयपाल,देवेंद्र,सविता,जुगन आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सहयोग रहा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214