वेस्ट मैटेरियल से उपयोगी वस्तु पर प्रतियोगिता
हापुड, सीमन (ehapurnews.com)हापुड के आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या के संरक्षण व कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी के निर्देशन मे गांव दोयमी में लगने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का विषय कौशल विकास व व्यावसायिक शिक्षा रखा गया।स्वयंसेविकाओं ने दिन का शुभारंभ पूजा अर्चना व योगाभ्यास के द्वारा किया सर्वप्रथम छात्राओं ने लक्ष्य जीत गया तत्पश्चात छात्राओं के कौशल विकास व रचनात्मकता के विकास के लिए वेस्ट मटेरियल पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया स्वयंसेविकाओ ने वेस्ट मटेरियल से उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया तथा खूबसूरत और उपयोगी वस्तुएं बनाएं। महाविद्यालय की प्राचार्या साधना तोमर ने शिविर निरीक्षण किया तथा तथा स्वयं स्वयंसेविकाओ द्वारा बनाई गई वस्तुओं का निरीक्षण किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की प्राचार्या ने सभी स्वयंसेविकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी स्वयंसेविकाएं अनुशासित है तथा सभी ने अपनी रचनात्मक सोच का प्रयोग वेस्ट मटेरियल से बनी वस्तुओं में की है ।प्रोफेसर आभा शुक्ला कौशिक विभाग अध्यक्ष अंग्रेजी ने स्वयं सेविकाओं के प्रयासों की प्रशंसा की तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के विषय में उन्हें बताया । निर्णायक सुश्री काजल शर्मा ने निशु को प्रथम स्थान सोनम को द्वितीय प्रिया को तृतीय नेहा व शीबा सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया द्वितीय बौद्धिक सत्र का विषय व्यावसायिक शिक्षा द्वारा कौशल विकास रखा गया जिसमे अतिथि वक्ता श्रीमती कृतिका रानी ने अपने विचार रखें तथा छात्राओं को कौशल विकास शिक्षा के महत्व से अवगत कराया कौशल विकास शिक्षा, छात्राओं को व्यावहारिक कौशल सिखाने का तरीका है. यह छात्राओं को अपने व्यक्तिगत और करियर के लिए ज़रूरी कौशल हासिल करने में मदद करता है।कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सर्वेश कुमारी ने सभी अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


