
अंतर्जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता कमिश्नरेट गाजियाबाद ने जीती
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ में आयोजित 27वीं अन्तर जनपदीय पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता मेरठ जोन-2025 का समापन शुक्रवार को हो गया।
14 नवम्बर 2025 को जे0एम0एस वर्ल्ड स्कूल हापुड़ में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस विजेता व जनपद बागपत पुलिस उपविजेता रही।मुख्य अतिथि नितिन गौड (आई.ए.एस, वीसी एचपीडीए) व पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह हापुड़ ने कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम को विजेता व जनपद बागपत पुलिस टीम को उपविजेता ट्रॉफी देकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया,साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012




























