हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा है कि बेसमेंट का इस्तेमाल व्यवसायिक गतिविधियों में करने वाल के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी, परंतु प्राधिकरण के चिल्लाने का कोई असर बेसमेंट बनाने वालों पर दिखाई नहीं दे रहा है। हापुड़ में शायद ही कोई व्यापारिक काम्प्लैक्स, वैवाहिक स्थल ऐसा होगा जिसके बेसमेंट का प्रयोग पार्किंग के रुप में हो रहा होगा। पार्किंग स्थल न होने से वाहन सड़कों पर खड़े रहते है जिससे हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। हापुड़ के रेलवे रोड, फ्री गंज रोड, दिल्ला गढ़ रोड पर बने बेसमेंट का खुला व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है और प्राधिकरण मौन धारण किए है।
हापुड़ के रेलवे रोड पर आर के प्लाजा, अम्बिका प्लाजा, गणपति प्लाजा, विष्णु प्लाजा, सिटी प्लाजा, पैराडाईज होटल, गंगा टावर, के साथ-साथ दिल्ली-गढ़ रोड पर अनेक व्यवसायिक काम्पलैक्स है जिनके बेसमेंट की इस्तेमाल पार्किंग के स्थान पर व्यवसायिक रुप में हो रहा है औऱ बेसमेंट में दुकानें बना कर या तो बेच दी गई है अथवा किराए पर उठा दी है। इन स्थानों पर वाहनों के सड़क पर खड़े होने से हर वक्त जाम की स्थिति बनी रहती है। यदि बेसमेंट का सही उपयोग पार्किंग के लिए हो तो जाम की समस्या का हल हो जाएगा।
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
