VIDEO: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

0
171
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के विभिन्न हिस्सों में बुधवार की देर रात से ही बारिश हो रही है। गुरुवार को हवा की गति बढ़ने से ठंड का प्रकोप और भी बढ़ गया जिससे लोग कांपते हुए नजर आए। इस दौरान ठिठुरन भरी सर्दी ने लोगों की कुल्फी जमा दी। मजबूरी में ही लोग घरों से बाहर निकलें।
गुरुवार की सुबह कड़ाके की बिजली के साथ बारिश हुई हालांकि दोपहर तक आते-आते जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश बंद हो गई लेकिन सर्द हवाओं की गति बढ़कर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो गई। हवा की इतनी गति ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी। गुरुवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक जाने की उम्मीद है। वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 14 डिग्री तो न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक जाने की संभावना है। अनुमान है कि शुक्रवार को भी हल्की बूंदा-बांदी होगी जिससे ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।

जीपीएस ट्रैकर ने चोरी होने से बचाई कार