सड़क हादसे के दौरान मुर्गा व्यापारी घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में सोमवार की देर शाम धौलाना-मसूरी मार्ग पर रजवाहे के समीप एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान बाइक सवार घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
पिलखुवा निवासी रहमान पुत्र इलियास मुर्गा सप्लाई करने का कार्य करता है जो कि सोमवार की देर शाम धौलाना आया था और वह देहरा की तरफ अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर जा रहा था। जैसे ही वह धौलाना-मसूरी मार्ग पर गांव देहरा में मुर्गा दाना फैक्ट्री के पास पहुंचा तो दूसरी दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। आमने-सामने की टक्कर में वह घायल हो गया जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065