सेना के पड़ाव की जमीन पर हुए कब्जे की जांच करेंगे सीओ
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर स्थित सेना के पड़ाव की 696 वर्ग जमीन पर कब्जे के मामले की जांच क्षेत्राधिकारी जितेंद्र शर्मा को मिली है। हापुड़ के कप्तान ज्ञानंज्य सिंह ने जांच सीओ जितेंद्र शर्मा को जांच सौंपी है।
हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर सेना की भूमि की कीमत करोड़ों रुपए में है जिस पर हाल ही में कब्जा करने का प्रयास किया गया था। जनपद मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के गगन विहार निवासी अभिषेक त्यागी व अन्य लोगों ने सेना के पड़ाव की करीब 696 वर्ग गज जमीन पर चहार दीवारी कराकर कब्जा कर लिया था जिसके बाद अधिकारियों ने जमीन को कब्जामुक्त कराया। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंपी गई है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

