हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शालोम चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से रविवार को न्यू भीम नगर में एक पब्लिक स्कूल के पास वृक्षारोपण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में हापुड़ के मुख्य चिकत्सा अधिकारी सुनील त्यागी पौधे लगाए और व्रक्शों के महत्व को लोगो को समझाया। वृक्षारोपण में संस्था के अध्यक्ष अजीत सिंह, उपाध्यक्ष भारती सिंह, सुधीर कुमार, धर्मेद्र सभासद, पंकज अग्रवाल, सोनू सोढी, नितिन गर्ग, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
हापुड़ में बन रहा एम एंड एम प्लाजा, निवेश का बेहतर विकल्प: 9068082168
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586