हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एसिड अटैक का शिकार हुई युवती को हापुड़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने नौकरी दी है। युवती सीएमओ कार्यालय में कंसेशन फार्म पर हस्ताक्षर कराने पहुंची थी। इसके बाद सीएमओ ने पीड़िता को नौकरी दी है।
गढ़मुक्तेश्वर की रहने वाली 32 वर्षीय युवती एसिड अटैक का शिकार हुई थी जिसके बाद वह बुधवार को सीएमओ कार्यालय पहुंची यहां वह कंसेशन फॉर्म पर सीएमओ के हस्ताक्षर कराने लगी तो उन्होंने उन्हें युवती से एसिड से झुलसे चेहरे के संबंध में पूछा इसके बाद युवती ने आप बीती बताई और बताया कि प्राइवेट सेक्टर में कोई नौकरी पर रख नहीं रहा ऐसे में काफी दिक्कत हो रही है जिसके बाद उन्होंने पीड़िता को संविदा पर रख लिया।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483