सरसों की खेती में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल करने वाले किसान को सीएम योगी करेंगे सम्मानित

0
184







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर के किसान ने सरसों की खेती में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जय भगवान शर्मा कुश्ती के खिलाड़ी भी रहे हैं जिन्होंने एक एकड़ में तय मानक से अधिक उत्पादन पैदा कर प्रदेश स्तर में अपना नाम रोशन किया है। किसान को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में सम्मानित करेंगे।


जय भगवान शर्मा पिछले कुछ वर्षों से खेती कर रहे हैं। पिछले वर्ष उन्होंने सरकार द्वारा अनुदान पर दिए गए बीज आरएच 725 की बुवाई की थी। उसके बाद उनके यहां एक एकड़ में 16 कुंतल से अधिक सरसों पैदा हुई जबकि सामान्य तौर पर सरसों दस से 11 कुंतल के बीच पैदा होती है। ऐसे में उन्होंने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है जिन्हें 23 दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here