हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम को हैलीकाप्टर से हापुड़ पहुंचे और 100 बिस्तर वाले संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान भाजपाईयों ने सीएम को जोरदार स्वागत किया। स्वगत के दौरान क्षेत्रीय सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा, जिला प्रभारी मान सिंह गोस्वामी, गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया, हापुड़ विधायक विजयपाल आढ़ती, धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, हापुड़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत, भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री डा. विकास अग्रवाल, भाजपा नेता विनीत दीवान, भाजपा नेता पुनीत गोयल, ड़ा. रमेश अरोड़ा, पायल गुप्ता, विपिन आदि उपस्थित रहे।
05:50 PM: भारत माता की जय के उदघोष के साथ जनसभा शुरु की:
सीएम ने कहा कि मेरठ मंडल के दौरान हापुड़ न आए। इसके मतलब है कि खाना तो खाया लेकिन हापुड़ का पापड़ नहीं खाया। इसी के साथ जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया। हापुड़ को बने हुए 11 वर्ष हो चुके हैं लेकिन जिला चिकित्सालय नहीं था जो अब मिला है। अब जल्द ही कचहरी का निर्माण होना चाहिए। पैसे की कोई कमी होने नहीं दी जाएगी। आज प्रदेश में कानूनराज है। कोई बेटी की सुरक्षा में सेंध नहीं लग सकता अगर लगाएगा तो भरेगा। कोरोना काल में फ्री में राशन की व्यवस्था की गई। हाईवे बनने से दिल्ली से मेरठ और हापुड़ की दूरी कम हो गई है। हापुड़ और मेरठ के बीच से गंगा एक्सप्रेस भी निकल रहा है जिससे प्रयागराज तक की दूरी मात्र छह घंटे में पूरी हो सकेगी। यहां युवाओं को लाखों की संख्या में रोजगार उपलब्ध होगा। प्रदेश में दो करोड़ युवाओं को टेबलेट और स्मार्ट फोन उपब्ध कराएंगे और उन्हें ट्रेनिंग देंगे। हर परिवार के एक युवा को सरकारी नौकरी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। यूपी देश की नंबर-1 अर्थ व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है।
सीएम बोले कि पांच वर्ष पहले बिजली नहीं मिलती थी, अराजकता थी, फिरौती मांगी जाती थी, विकास की परियोजना में लूट खटौस थी। पहली बार हो रहा है जब लाउडस्पीकर उतारे गए हैं और शांति पूर्ण तरीके से पर्व मनाए जा रहे हैं। अब सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ी जा रही। अब त्यौहारों से यातायात बाधित नहीं हो रहा। अब नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। One District One Medical College की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। आगामी पांच वर्षों में हर परिवार को सरकारी नौकरी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। पौराणिक स्थल के सुंदरीकरण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया। जनपद हापुड़ में गंगा पौराणिक तीर्थ है। अवैध के नशे कारोबार के खिलाफ अधिकारियों को कार्रवाई करनी है। विधानसभा चुनाव में जनता ने आशीर्वाद दिया अब सरकार की बारी है। सरकार विकास की कार्य योजना को आगे बढ़ाने का कार्य करेगी।
06: 09 PM पर संबोधन समाप्त हुआ।
सीएम के संबोधन की मुख्य बातें:
- नशे के अवैध कारोबार में जो भी लिप्त पाया जाएगा उसकी संपत्ति जब्त की जाएगी और आरोपी को कड़ी सजा दिलाने का काम करेंगे और उनकी पूरी ज़िंदगी जेल में कटेगी।
- करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हापुड़ जनपद को बने 11 साल हो गए हैं। जनपद के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। हापुड़ को समग्र विकास के साथ जोड़ा है। उन्होंने हापुड़ के सभी न्यायालयों को एक स्थान पर होने की मांग के समर्थन में कहा कि भवन के निर्माण के लिए भरपूर धन मिलेगा।
:05:41 PM: सीएम ने किया 810 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकापर्ण

05:47 PM: सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित

05:50 PM: भारत माता की जय के उदघोष के साथ जनसभा शुरु की

सीएम ने कहा कि मेरठ मंडल के दौरान हापुड़ न आए। इसके मतलब है कि खाना तो खाया लेकिन हापुड़ का पापड़ नहीं खाया। इसी के साथ जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए जनता का आभार जताया।