हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को नगर निकायों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की जहां उन्होंने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया जिससे क्षेत्र का विकास हो और लोगों को सहूलियत मिले। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ नगर पंचायत के कर्मचारी और अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन पर भी चर्चा की गई। बता दें कि स्टेट अर्बन डिजिटल मिशन का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन किया जाए। वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई लोगों ने भाग लिया।
नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में कर्मचारी, अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न नगर निकायों से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर ईओ शिवराज सिंह, बाबू अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।