हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में सोमवार को दोपहर के समय मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में अचानक बादल छा गए। थोड़ी देर बाद ही फिर से धूप निकल आई जिसके चलते लोगों को एक बार फिर गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम के इस उतार-चढ़ाव के कारण लोगों को बुखार, गले में खराश आदि की शिकायत हो रही है।
हापुड़ में इन दिनों तापमान 40 डिग्री को पार कर गया था लेकिन सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास बना रहा। दोपहर के समय अचानक आसमान में बादल छा गए। लोगों को ऐसा लगा की कुछ ही देर में बारिश होगी और उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी लेकिन कुछ देर बाद एक बार फिर से सूर्य देवता निकल आए। इसके बाद लोगों को धूप का एक बार फिर से सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम विभाग अनुमान जता चुका है कि आने वाले दिनों में बारिश होगी। वही हापुड़ में कुछ दिन पहले विभिन्न क्षेत्रों में रात के समय ओलावृष्टि भी हुई थी जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065