
चैम्बर भवन की उच्चतम बोली 39.11 करोड़ पर संशय के बादल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के चंडी रोड पर स्थित दी चैम्बर आफ कामर्स भवन, जो 2500 वर्ग गज में है, बुधवार की शाम को 39.11 करोड़ रूपए में नीलामी टेंडर प्रक्रिया के तहत बेच दिया गया। यह उच्चतम बोली नोएडा की एक फर्म ने लगाई है। इस उच्चतम बोली पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं इस बोली में सात लोगों ने भाग लिए था और बोली दाताओं ने 11-11 लाख रुपए कम्पनी के खाते में जमा किए थे।
कम्पनी द्वारा गठित कमेटी के चेयरमैन ललित कुमार अग्रवाल छावनी वाले, सुरेश सम्पादक, दिनेश मितल, सुरेश तोलिए वाले, रोहित गर्ग, राजीव कुमार, कपिल एस एम व महीपाल सिंह सचिव की उपस्थिति में टेंडर खोले गए। भवन की दूसरी बोली 35.21 करोड़ रूपए तथा तीसरी बोली 32.51 करोड़ रुपए बोली गई।
बता दें कि विश्व पटल पर हापुड़ की गिनती वायदा कारोबार के जन्मदाता के रूप होती आई है, जो अब शून्य है।
चैम्बर आफ कामर्स की भूमि बिक्री से जुड़े मामले की पल-पल खबर के लिए ई हापुड़ न्यूज से जुड़े रहे।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























