हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगर पालिका परिषद की टीम ने गुरुवार को नाले की सफाई की जिससे क्षेत्रवासियों को थोड़ी राहत मिली है। इस दौरान नगर पालिका की टीम ने गणेशपुर, तिरुपति गार्डन के पास नाले की सफाई की जिससे नाले का उफान कम हुआ है और लोगों को थोड़ी राहत मिली है। समय-समय पर नाला उफान पर आ जाता है। ऐसे में क्षेत्रीय सभासद ने मामले में स्थाई समाधान की मांग की है। इस दौरान अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया। सभासद विकास दयाल आदि इस दौरान उपस्थित रहे।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
