हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित नगर पालिका परिषद के सामने स्वच्छ पानी की बर्बादी की एक तस्वीर सामने आई है. अभी तक सैकड़ों लीटर पानी की बर्बादी हो चुकी है लेकिन विभाग के अधिकारियों को कोई चिंता ही नहीं है.
आपको बता दें कि अतरपुरा चौपले के पास खुदे इस गड्ढे को ध्यान से देखा जाए तो उसने पानी भरा हुआ है. काफी देर से पानी बह रहा है जिससे लाखों लीटर साफ पानी बहकर नाली में जा रहा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है।