हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों की छुट्टियां 14 जनवरी तक बढ़ा दी है। 15 जनवरी को अवकाश होने के चलते 16 जनवरी को कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। वहीं सोमवार यानी 9 जनवरी से 14 जनवरी तक कक्षा 9 से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा।
आपको बता दें लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय ने यह फैसला लिया है। समस्त वार्डों के समस्त विद्यालयों की कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं का संचालन 9 जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह 8:50 से दोपहर 2:50 के स्थान पर सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा जबकि कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं 14 जनवरी तक संचालित नहीं होंगी। 15 जनवरी का रविवार होने के चलते कक्षाएं 16 जनवरी को संचालित की जाएंगी। इससे पहले 7 जनवरी तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय ने कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया था।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261