नागरिकों ने शिवगढी की रोड बनाने की मांग की
हापुड सीमन (ehapurnews.com): मौहल्ला शिवगढ़ी के लोगो ने सोमवार को मौहल्ला शिवगढ़ी व रामगढ़ी के मध्य वाले रास्ते को,जो करीब 18 साल से टूटा पड़ा है जिस पर दो मंदिर हैं तथा दो स्कूल हैं रोड बनाने की मांग की।
लोगों को आश्वासन के शिवाय कुछ नही मिला।जन प्रतिनिधियों को अनेक बार ज्ञापन दिए गये परनुतु कोई सुनवाई नही हुई।सोमवार को लोगों का गुस्सा फूटा और उन्होंने अधिकारियों का घेराव किया। नगर पालिका के अधिकारियों ने कहा कि शिवगढ़ी और रामगढ़ी के बीच का रास्ता जल्दी बन जाएगा
सभासद प्रतिनिधि संजय कुमार दौलतराम,सूखराम कलवा जोगेंद्र दास,मुकाश कल्याण महिपाल नितिन गढ़वाली जय सिंह वीरेश शंकर महिपाल रविंद्र मास्टर आदि उपस्थित थे।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

